Muzaffarpur

Apr 13 2024, 19:50

नवजात शिशु को कुत्ते द्वारा खाये जाने के मामले में डीएम और सिविल सर्जन हुए तलब

मुजफ्फरपुर: जिले के श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल परिसर में नवजात शिशु को कुत्ते द्वारा खाये जाने के मामले में बिहार राज्य मानवाधिकार आयोग ने जिलाधिकारी और सिविल सर्जन को नोटिस जारी किया है। 

विदित हो कि विगत 15 जनवरी को श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल परिसर में एक नवजात शिशु को एक कुत्ता द्वारा नोच-नोचकर खाया जा रहा था। कुत्ता घंटों शव को नोचता रहा, लेकिन अस्पताल प्रबंधन या पुलिस की ओर से कोई पहल नहीं हुई। यहाँ तक कि अस्पताल के गार्ड भी तमाशबीन बने रहे। तब मानवाधिकार अधिवक्ता एस.के.झा ने बिहार राज्य मानवाधिकार आयोग व राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में मामले के सम्बंध में याचिका दायर की थी और मामले की गंभीरतापूर्वक जाँच करते हुए दोषियों पर कठोर-से-कठोर कार्रवाई की माँग की थी। अब मामले में बिहार राज्य मानवाधिकार आयोग ने सख्त रुख अपनाते हुए जिले के जिलाधिकारी और सिविल सर्जन को नोटिस जारी किया है और दोनों से 8 सप्ताह के अंदर प्रतिवेदन की माँग की है। मामले की अगली सुनवाई 7 अगस्त को पटना में होगी। 

मामले के सम्बन्ध में मानवाधिकार अधिवक्ता एस.के.झा ने बताया कि एस.के.एम.सी.एच. प्रशासन की लापरवाही के कारण ही ऐसी घटना घटित हुई। ऐसी घटनाये हमारी समुची स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर रही है। मामले की गंभीरतापूर्वक जाँच करने व दोषियों पर कठोर - से - कठोर कार्रवाई करने की नितांत आवश्यकता है।

Muzaffarpur

Apr 12 2024, 21:03

मुजफ्फरपुर:- साहेबगंज विधायक राजू सिंह पहुंचे गायघाट के मैठी गांव, पीड़िता से मुलाकत कर हाल जाना और न्याय का भरोसा दिलाया

गायघाट थाना क्षेत्र के मैठी गांव का मामला तुल पकरता दिख रहा है -

ये एक ऐसा मामला है जिसमे एक दो नहीं बल्कि पूरा गांव पुलिसिया कारवाई का विरोध करती नजर आ रही है और न्याय की मांग कर रही है -

अब ये मामला धीरे धीरे राजनीतिक रूप ले रही है -

इसी करी में साहेबगंज विधायक राजू सिंह पहुंचे गायघाट के मैठी गांव -जहा पीड़िता से मुलाकत कर हाल जाना और न्याय का भरोसा दिलाया

आपको बता दें की गायघाट थानेदार पर महिलाओं ने मारपीट, दुर्व्यहार और बर्बरता का आरोप लगा कर इंसाफ की मांग के लिए अदिक है..!

Muzaffarpur

Apr 11 2024, 10:05

पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा ईद का त्योहार, लोगो ने नमाज अदा कर मांगी अमन चैन की दुआ

मुजफ्फरपुर : आज देशभर में धूमधाम से ईद मनाई जा रही है। इधर बिहार में भी ईद हर्ष और उल्लास के साथ मनाई जा रही है। प्रदेश के मुजफ्फरपुर में रमजान के पाक महीने में चांद के दीदार के बाद आज गुरूवार को जोश के साथ ईद का त्यौहार मनाया जा रहा है। 

ईद पर शहर के गोशाला रोड स्थित ईदगाह में नमाज़ अदा की गई। इस अवसर पर नमाजियों ने देश में अमन चैन और खुशियों की इबादत की। वही शहर के अन्य मस्जिदों में भी ईद की नमाज अदा की गई। 

शहर के साथ साथ ग्रामीण इलाकों और सभी प्रखंड के ईदगाह में भी ईद की नमाज अदा कर लोगों ने अमन चैन की दुआ मांगी। साथ ही साथ एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकवाद भी दी। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

Muzaffarpur

Apr 10 2024, 21:09

बाइक सवार अपराधियों ने कोलकाता ज्वेलरी दुकान में घुसकर लाखो की लूट कर चलते बने, जांच में जुटी पुलिस

मुजफ्फरपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद अपराधी घटनाओं को अंजाम देकर आसानी से भाग निकलते है ताजा मामला सदर थाना क्षेत्र का है 

 जहा बाइक सवार अपराधियों ने कोलकाता ज्वेलरी दुकान में घुसकर लाखो की लूट की घटना को अंजाम देकर भाग निकला - घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है- इधर सूचना के बाद पहुंची पुलिस - पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी..!

Muzaffarpur

Apr 09 2024, 18:38

पोखर में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, परिवार मे मचा कोहराम

मुजफ्फरपुर : जिले के बरुराज थाना क्षेत्र से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक पोखर में भैंस को नहलाने गई दो सगी बहनों की पोखर में डूबने से मौत हो गई है। घटना के बाद परिजनों के बीच चीख पुकार मच गई है। 

आपको बताते चलें कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के बरुराज थाना क्षेत्र के सिसवा गांव का है। जहाँ आज दो सगी बहन अपने भैंस को लेकर पोखर में नहाने पहुंची। इसी दौरान दोनो बहन पोखर के गहरे पानी में चली गई। जिससे दोनो बहन की मौत हो गई।

इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों द्वारा तत्काल पोखर में में डूबे बहनों को निकालने का प्रयास किया गया। लेकीन तब तक दोनो बहन की मौत हो गई थी। वही मामले की सूचना प्राप्त होते ही बरुराज थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर दोनो डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

इस मामले में बरुराज थाना प्रभारी संजीव दुबे ने बताया कि थाना क्षेत्र के सिसवा गांव में स्थित एक पोखर में भैंस को नहलाने गई बरुराज थाना क्षेत्र के सिसबा निवासी संजय ठाकुर की दोनो बेटी की पोखर में डूबने से मौत हो गई है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच करते हुए डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

Muzaffarpur

Apr 09 2024, 16:24

स्वीप गतिविधियों के संचालन को लेकर सरकारी संगठनों की निर्वाचन प्रक्रिया में अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु वोटर अवेयरनेस फोरम का हुआ गठन

मुजफ्फरपुर : लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत स्वीप गतिविधियों का संचालन वोटर अवेयरनेस फोरम के माध्यम से भी नियमित रूप से जारी रखने का निर्देश निर्वाचन विभाग द्वारा दिया गया है। इस क्रम में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को सक्रिय एवं गतिशील बनाए रखने हेतु सभी सरकारी संगठनों /विभागों के सभी सदस्यों /कर्मचारी/ पदाधिकारियों की निर्वाचन प्रक्रिया में अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु वोटर अवेयरनेस फोरम ( मतदाता जागरूकता फोरम) का गठन किया गया है।

इसके लिए जिला/ अनुमंडल /प्रखंड में अवस्थित विभिन्न कार्यालयों में स्वीप गतिविधियों के माध्यम से संबंधित विभागों में कार्यरत पदाधिकारी और कर्मचारियों के साथ-साथ उनके परिवार जनों को निर्वाचन प्रक्रिया में अधिकतम भागीदारी के निमित्त वोटर अवेयरनेस फोरम के माध्यम से विभिन्न स्वीप गतिविधियों का संचालन किया जाना है।

इस संबंध में स्वीप के नोडल पदाधिकारी को इस आशय का प्रतिवेदन निर्वाचन विभाग को भेजने का निर्देश दिया गया है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

Muzaffarpur

Apr 09 2024, 16:23

स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी को जिला अंतर्गत विद्यालयों, महाविद्यालयों, उच्च शैक्षणिक संस्थानों में संकल्प पत्र वितरण करने का दिया गया निर्देश

मुजफ्फरपुर : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता हेतु विविध प्रयास किए जा रहे हैं। युवा एवं भावी मतदाताओं की निर्वाचन प्रक्रिया में अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु महाविद्यालयों ,उच्च शैक्षणिक संस्थाओं, तकनीकी संस्थानों में निर्वाचन साक्षरता क्लब गठित किए गए हैं।

इसके माध्यम से सक्रिय स्वीप गतिविधियां संचालित की जा रही है। स्वीप कोषांग के द्वारा मुजफ्फरपुर जिले के महाविद्यालयों एवं तकनीकी संस्थानों में निर्वाचन साक्षरता क्लब का गठन कर उनके माध्यम से स्वीप गतिविधियां संचालित की गई है। इसी क्रम में माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में भी मतदाता जागरूकता गतिविधियों का सक्रिय क्रियान्वयन किया जाना है।

इसके लिए लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के माध्यम से संकल्प पत्र का वितरण सुनिश्चित किया जाना है। जिससे युवा मतदाता, उनके माता-पिता एवं परिवार जनों को निर्वाचन प्रक्रिया में प्रतिभागिता हेतु प्रेरित किया जा सके। इसके लिए स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी को जिला अंतर्गत विद्यालयों, महाविद्यालयों, उच्च शैक्षणिक संस्थानों में संकल्प पत्र का वितरण करने का निर्देश दिया गया है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

Muzaffarpur

Apr 08 2024, 17:19

मुजफ्फरपुर गौशाला स्थित बिजली की दुकान में लगी भीषण आग,मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी

बिहार के मुजफ्फरपुर गौशाला स्थित बिजली की दुकान में लगी भीषण आग... मौके पर दमकल की गाड़ी पहुंच कर आग पर पाया काबू ....आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है

स्थानीय बता रहे हैं कि दुकानदार दोपहर का खाना खाने दुकान बंद करके घर गया था दुकानदार इसी क्रम में बंद दुकान में आग लग गई और अफरा तफरी मच गई.

मौके पर दमकल की गाड़ी में पहुंचकर आग पर पाया काबू .. इसमें घटना में शुक्र है कि किसी के हताहत होने की खबर नही है किंतु दुकान के अंदर की सभी सामानों के जल जाने से दुकानदार को काफी क्षति हुआ है..

पड़ोसी दुकानदार ने आंखों देखा हाल बताया वही आइये जानते है आग पर काबू पाने वाले दमकल के अधिकारी ने क्या कहा ..

Muzaffarpur

Apr 07 2024, 19:20

डीएवी स्कूल में चल रहे चार दिवसीय चरित्र निर्माण शिविर का आज हुआ समापन, मुख्य अतिथि राम कुमार ने कही यह बात

मुजफ्फरपुर : जिले के डीएवी पब्लिक स्कूल बखरी के प्रांगण में चल रहे चार दिवसीय चरित्र निर्माण शिविर आज सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि राम कुमार ,डी आई जी,सी आर पी एफ थे। 

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा का लक्ष्य चरित्र निर्माण और व्यक्तित्व का संपूर्ण विकास होता है। उत्तम चरित्र व्यक्ति की सबसे बड़ी संपदा है। एस के झा, क्षेत्रीय अधिकारी, बिहार प्रक्षेत्र, ने कहा कि विद्यार्थी जीवन संपूर्ण जीवन की आधारशिला है और विद्यार्थियों में उत्तम चरित्र का विकास करना डी ए वी विद्यालयों की प्राथमिकता है। 

सम्मानित अतिथियों में डॉ ब्रजेश कुमार, डिप्टी कमांडेंट ध्रुव कुमार चौधरी की गरिमामय उपस्थिति रही। 

स्वागत भाषण विद्यालय के प्राचार्य सह सहायक क्षेत्रीय अधिकारी अनिल कुमार ने दिया। उन्होंने अपने संबोधन में चरित्र निर्माण शिविर के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि मानव चरित्र की भूमिका उसकी व्यक्तित्व और आचरण की गुणवत्ता को व्यक्त करना है। 

धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्रबंधक एच के सिंह ने दिया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि छात्रों में चरित्र के मूल्यवान गुणों को सशक्त बनाने के लिए डी ए वी सदैव प्रयत्नशील है। चार दिवसीय चलने वाले चरित्र निर्माण शिविर में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया और सफल बच्चों को मुख्य अतिथि और प्राचार्यों के द्वारा सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम का समापन शांति पाठ से हुआ।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

Muzaffarpur

Apr 07 2024, 16:43

मुजफ्फरपुर पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे शातिर अपराधी को हथियार के साथ दबोचा

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे एक शातिर बदमाश को अवैध हथियार के साथ धरदबोचा, बताया गया की गिरफ्तार अपराधी का पूर्व से भी कई अपराधिक इतिहास रहा है. बता दें की बोचहा थाना पुलिस को मिली ये सफलता.

बताया गया की बोचहा थाना पुलिस को सूचना मिली की थाना क्षेत्र के ग्राम खौर चौक के समीप कुछ अपराधकर्मी इकट्ठा होकर लूट की योजना बना रहे है. सूचना मिलते ही बोचहा थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने दलबल के साथ उक्त स्थान पर कारवाई हेतु पहुंचा, जहा पुलिस को आता देख तीन अपराधकर्मी मौके से भागने लगे. जिसके बाद पुलिस बल के सहयोग से एक अपराधी को पकड़ा गया, जिसकी पहचान थाना क्षेत्र के रितेश कुमार उर्फ नीतीश कुमार के रूप में हुई है. जिसके ऊपर पूर्व से भी कई मामले दर्ज है, वही फरार दो अपराधियों की धर पकड़ को लेकर पुलिस छापेमारी में जुटी है. वही गिरफ्तार शातिर बदमाश के पास से एक देशी कट्टा, दो कारतूस, एक चाकू सहित अन्य सामान बरामद किया गया. एडिशनल एसपी पूर्वी सहरियार अख्तर ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी.